Watch: क्रिकेट का मैदान बना कुश्ती का अखाड़ा, ईशान किशन और टिम डेविड ने किए दो-दो हाथ; देखें वीडियो
Ishan Kishan And Tim David: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस के ईशान किशन और टिम डेविड क्रिकेट के मैदान पर कुश्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं.
![Watch: क्रिकेट का मैदान बना कुश्ती का अखाड़ा, ईशान किशन और टिम डेविड ने किए दो-दो हाथ; देखें वीडियो Ishan Kishan and Tim David did wrestling in cricket filed Watch video IPL 2024 Mumbai Indians IPL 2024 Watch: क्रिकेट का मैदान बना कुश्ती का अखाड़ा, ईशान किशन और टिम डेविड ने किए दो-दो हाथ; देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/812f9a54e5352ecb080a29e591430f371715853233856582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishan Kishan And Tim David Wrestling: मुंबई इंडियंस के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन और लोअर ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने वाले टिम डेविड ने क्रिकेट के मैदान को कुश्ती के अखाड़े में तब्दील कर दिया. मुंबई के दोनों ही बल्लेबाज़ कुश्ती में दो-दो हाथ करते हुए दिख रहे हैं. ईशान और टिम डेविड की कुश्ती वाली वीडियो मुंबई के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की गई.
वीडियो में बताया गया कि ईशान किशन और टिम डेविड वॉर्मअप के लिए कुश्ती कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरो को टांग से पकड़कर दांव लगाने की कोशिश में हैं. इस दौरान मुंबई के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड भी बैकग्राउंड में दिखाई दिए. टीम के दोनों खिलाड़ियों को कुश्ती करता देख पोलार्ड ने स्माइल दी. वीडियो को कैप्शन देते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा गया, "यह प्रशिक्षित पेशेवर हैं, इसको घर पर करने की कोशिश न करें."
Warning: These are trained professionals, don't try this at home 😂 #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @ishankishan51 | @timdavid8 pic.twitter.com/GcSsfOJ7Qh
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 16, 2024
सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली टीम बनी मुंबई इंडियंस
बता दें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बनी थी. मुंबई ने अब तक 13 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 में जीत दर्ज की. टीम 8 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल सबसे निचले यानी 10वें पायदान पर है. एमआई सीज़न का आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 17 मई, शुक्रवार को खेलेगी.
आईपीएल 2024 में ऐसा रहा ईशान किशन और टिम डेविड का प्रदर्शन
ईशान किशन: मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन सीज़न में तेज़ तर्रार बैटिंग करते हुए दिखे. हालांकि वह बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे. उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला. 13 मैचो में ईशान ने 23.54 की औसत और 153 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 69 रनों का रहा.
टिम डेविड: मुंबई के लिए निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने वाले टिम डेविड ने टीम के लिए इस सीज़न में 30.13 की औसत और 158.55 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बना लिए हैं. इस दौरान वह कोई शतक या अर्धशतक नहीं लगा सके. उनका हाई स्कोर 45* रनों का रहा.
ये भी पढ़ें...
Virat Kohli: 'यह खिलाड़ी इस दौर का...', अब उसैन बोल्ट ने विराट कोहली के लिए कह डाली बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)