IPL 2024 Ishan Kishan Lasith Malinga: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए तैयारी शुरू कर दी है. टीम इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेगी. श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा संन्यास के बाद कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं. मलिंगा इस बार मुंबई के बॉलिंग कोच हैं. इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. हाल ही में मलिंगा और ईशान किशन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें ईशान बॉलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. 


दरअसल मुंबई इंडियंस ने हाल ही में एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें ईशान किशन लसिथ मलिंगा से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वे मलिंगा के बॉलिंग एक्शन की कॉपी करते हैं. ईशान को बॉलिंग से पहले मलिंगा के हेयर स्टाइल वाली फेक कैप पहनाई जीता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. खबर लिखने तक इस वीडियो 58 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक भी किया.


अगर ईशान किशन के अब तक के आईपीएल परफॉर्मेंस को देखें तो वह शानदार रहा है. ईशान ने 91 आईपीएल मैचों में 2324 रन बनाए हैं. इस दौरान 15 अर्धशतक लगाए हैं. इस का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 99 रन रहा है. उनके लिए 2020 का सीजन सबसे अच्छा रहा था. ईशान ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 516 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक भी लगाए थे.


गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में पहला मैच गुजरात टाइटंस से है. यह मैच 24 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है. यह मैच 27 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा. मुंबई का तीसरा मैच राजस्थान रॉयल्स से है. राजस्थान और मुंबई के बीच 1 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. टीम अपने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. यह मैच मुंबई में 7 अप्रैल को खेला जाएगा.






यह भी पढ़ें : CSK IPL 2024: हारी बाज़ी जीतने में माहिर है चेन्नई सुपर किंग्स, जानें इस बार कितनी मजबूत है टीम