MI vs RCB: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. RCB ने पहले खेलते हुए 196 रन का स्कोर बनाया था. दूसरी ओर ईशान किशन और रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए ओपनिंग की. किशन ने इस पारी में मात्र 23 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. किशन ने 50 रन पूरे करने के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. किशन ने पावरप्ले ओवरों के समाप्त होने से पहले ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. वो आईपीएल के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं हैं क्योंकि उनसे पहले क्रिस गेल, केएल राहुल और जोस बटलर समेत कई तूफानी बल्लेबाज पावरप्ले ओवरों के भीतर 50 रन पूरे कर चुके हैं. किशन ने इस मैच में 34 गेंद खेलते हुए 69 रन बनाए.


बता दें कि RCB के खिलाफ मैच में किशन ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की है. किशन की इसी तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरु के खिलाफ मैच में पहले 6 ओवरों में ही 72 रन ठोक डाले थे. क्रिकेट प्रेमियों को ईशान किशन का तूफानी अंदाज पहले भी देखने को मिल चुका है. उन्होंने इससे पहले आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मात्र 16 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली थी. वहीं इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2018 में केवल 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए खूब सुर्खियां बटोरी थीं.


रोहित और किशन ने मोहम्मद सिराज का बनाया भूत


MI vs RCB मैच की पारी के 5वें ओवर में ईशान किशन और रोहित शर्मा ने मिलकर मोहम्मद सिराज को आड़े हाथों लिया. दोनों ने मिलकर 3 छक्के और एक चौके समेत सिराज के ओवर में 23 रन कूट डाले थे. सिराज के इस ओवर में किशन ने 2 छक्के, एक चौका और एक सिंगल लिया, वहीं शर्मा ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए एक छक्का जड़ दिया था.


यह भी पढ़ें:


MI VS RCB: फुस्सी निकला मैक्सवेल बॉम्ब, आईपीएल 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन से हो रही किरकिरी