टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन IPL की तैयारियों के लिए अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं. सोमवार को वह होटल में चेक इन करते देखे गए. मुंबई इंडियंस ने ईशान के टीम की बाकी स्क्वॉड से जुड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में ईशान ब्लैक शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. वह मुंबई की एक होटल में चेक इन कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन दिया है, 'घर में स्‍वागत है ईशान किशन.'


गौरतलब है कि इस बार IPL मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. किशन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई फ्रेंचाइजियों के बीच देर तक बोली लगती रही लेकिन आखिरी में मुंबई उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही. वह पहले भी मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते रहे हैं. यह भी बता दें कि इस बार दो दिन तक चले IPL के मेगा ऑक्शन में 23 साल के ईशान किशन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे हैं.






बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अब तक IPL के 61 मैच खेले हैं. इनमें उन्‍होंने 28.50 की रन औसत और 136.30 की स्टाइक  रेट से 1452 रन बनाए हैं. IPL में वह 9 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. मुंबई इंडियंस का इस बार पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 27 मार्च को होगा. अब तक मुंबई 5 बार IPL ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. हालांकि पिछली बार वह प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी.


यह भी पढ़ें..


ढाई साल के खराब प्रदर्शन का असर, टेस्ट में 50 से नीचे आया कोहली का रन औसत


Watch: बॉलर के हाथ से गेंद छुटने के पहले ही आधी पिच तक दौड़ गया बल्लेबाज, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी