Ishan Kishan Out: बेहद अजीब तरीके से आउट हुए ईशान किशन, वीडियो हो रहा वायरल
LSG vs MI: लखनऊ के खिलाफ भी ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा. वह 20 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना सके. हालांकि, वह बेहद अजीब तरीके से आउट हुए.
![Ishan Kishan Out: बेहद अजीब तरीके से आउट हुए ईशान किशन, वीडियो हो रहा वायरल Ishan Kishan Out: Ishan Kishan got out in very strange way, video is going viral Ishan Kishan Out: बेहद अजीब तरीके से आउट हुए ईशान किशन, वीडियो हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/de7370b2e8048f8ea98e0b744ca858f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishan Kishan Out, LSG vs MI: वानखेड़े में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 37वें मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा. वह 20 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना सके. हालांकि, वह बेहद अजीब तरीके से आउट हुए. ईशान के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Ishan Kishan getting out in a weird fashion. Chased a wider delivery from Bishnoi. The ball hitting deKock's boots & the catch was taken by Holder in slips. 🙄😬#MIvLSG #IPL2022 pic.twitter.com/qqa5S4Zqal
— SportsViz (@viz_sports) April 24, 2022
ऐसे आउट हुए ईशान किशन
मुंबई ने सात ओवर तक कोई विकेट नहीं दिया था. ऐसे में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने आठवें ओवर में गेंद रवि बिश्नोई को सौंपी. बिश्नोई ने पहली ही गेंद अपने पाले में पटकी, वैसे तो यह बॉल सिक्स वाली थी, लेकिन कुछ ज्यादा वाइड होने की वजह से किशन बैट सिर्फ बॉल की लाइन में ही ले जा सके. बॉल उनके बैट से लगकर विकेटकीपर डिकॉक के जूते पर गिरी और फिर स्लिप में खड़े जेसन होल्डर ने कैच कर लिया.
पहले किसी को नहीं लगा कि यह आउट है, लेकिन जब डिकॉक और होल्डर ने जोरदार अपील की तो फैसले के लिए तीसरे अंपायर का रुख किया गया. टीवी रिप्ले में पता चला कि बॉल जमीन पर टिप नहीं खाई थी बल्कि डिकॉक के जूते पर गिरी थी. ऐसे में ईशान को आउट दिया गया.
देखें वीडियो
#IPL20222 #Ishan Kishan out pic.twitter.com/bavNNp0l1z
— Brahmadev Yadav🇮🇳 (@Brahmadev30) April 24, 2022
केएल राहुल ने जड़ा शतक
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल अकेले डटे रहे. उन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले. यह केएल राहुल का आईपीएल में चौथा शतक है. वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक आईपीएल में विराट कोहली 5 शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें-
LSG vs MI: पोलार्ड ने लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं नीता अंबानी, सोशल मीडिया पर वायरल हुए रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)