Watch: पहले चौका-छक्का लगातार विराट ने चिढ़ाया, फिर इशांत शर्मा ने लिया बदला; मजेदार वीडियो हो रहा वायरल
RCB vs DC: विराट कोहली और इशांत शर्मा का मजेदार वीडियो सामने आया है. ओवर में पहले छक्का लगाकर कोहली ने एटीट्यूड दिखाया, फिर इशांत ने विकेट लेकर बदला पूरा किया.
![Watch: पहले चौका-छक्का लगातार विराट ने चिढ़ाया, फिर इशांत शर्मा ने लिया बदला; मजेदार वीडियो हो रहा वायरल ishant sharma gives virat kohli funny send off after taking his wicket rcb vs dc ipl 2024 match Watch: पहले चौका-छक्का लगातार विराट ने चिढ़ाया, फिर इशांत शर्मा ने लिया बदला; मजेदार वीडियो हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/f03c2ba44a9f5c7f83226f43da06c2fd1715526929000975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में इशांत शर्मा और विराट कोहली के एक मजेदार किस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. इस मैच में इशांत शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में पहली बार विराट कोहली को आउट किया, जिसके बाद इशांत का सेलिब्रेशन देख किसी की भी हंसी छूट जाएगी. विराट कोहली इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने मात्र 13 गेंद में 27 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के भी लगाए. बता दें कि विराट कोहली और इशांत शर्मा डोमेस्टिक क्रिकेट के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं और अक्सर मजाक करते हुए दिखाई देते रहते हैं.
इशांत शर्मा का फनी सेलिब्रेशन
यह मामला रॉयल चैलेंजर्स की पारी के चौथे ओवर का है. इस ओवर की पहली गेंद कोहली के बल्ले का किनारा लेकर थर्डमैन की दिशा में बाउंड्री पर चली गई थी. इस चौके के बाद कोहली मजाकिया अंदाज में इशांत के सामने एटीट्यूड दिखाते हुए नजर आए. वहीं दूसरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद कोहली एक बार फिर इशांत की ओर इशारा करते हुए दिखाई दिए. इशांत ओवर की पहली 3 गेंदों में एक छक्का और एक चौका समेत 11 रन लुटा चुके थे. चौथी गेंद इशांत ने फुल लेंथ पर गेंद फेंकी, जिस पर लालच में फ्रंट-फुट पर आकर कोहली बल्ला चला बैठे. गेंद अगले ही पल बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के पास जा पहुंची. कोहली की यह पारी 27 रन पर समाप्त हुई. इसलिए जब इशांत ने विराट कोहली का विकेट झटका तब वो उन्हें चिढ़ाने के लिए उनके पास जा पहुंचे और उन्हें मजाक-मजाक में धक्का भी दिया.
'Qualification of both teams is on the line'
— ` (@3TimesPOTT) May 12, 2024
Meanwhile Virat Kohli & Ishant Sharma. 😭 pic.twitter.com/oH61lUrSlx
विराट कोहली ने IPL में पूरे किए 250 मैच
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के लिए मैदान में उतरते ही विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में 250 मैच पूरे कर लिए हैं. कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के केवल चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले एमएस धोनी (263), रोहित शर्मा (256) और दिनेश कार्तिक (255) आईपीएल के इतिहास में 250 या उससे अधिक मैच खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन, फिर घटिया फॉर्म शुरू; भारत की मुश्किलें बढ़ा रहे शिवम दुबे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)