Veteran Cricketers in IPL: टी20 क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी तो इसे युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता था. हालांकि जल्द ही यह समझ में आ चुका था कि इस खेल में अनुभव की भी बहुत ज्यादा अहमियत है. IPL के पहले सीजन में जिस तरह शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाया था और फिर सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने दम दिखाया, उससे यह साबित हो चुका था कि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में उम्र मायने नहीं रखती है.


IPL 2008 से शुरू हुआ यह सिलसिला अब तक कायम है. इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे समय से दूर रहने वाले कई उम्रदराज़ खिलाड़ियों ने पिछले 15 सीजन में दम दिखाया है. इस लिस्ट में मैथ्यू हेडन, क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन और रॉबिन उथप्पा जैसे कई दिग्गज शामिल रहे हैं. IPL 2023 में भी वेटरन खिलाड़ी का जलवा कायम है. एसएस धोनी इनमें सबसे बड़ा नाम है. फिर दिनेश कार्तिक, फाफ डुप्लेसिस, अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी भी हैं. अब इस लिस्ट में अमित मिश्रा, पीयूष चावला और इशांत शर्मा भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.


अमित मिश्रा, पीयूष चावला और इशांत शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे अरसे से दूर हैं. पिछले IPL में तो इन तीनों को कोई खरीदार तक नहीं मिला था. लेकिन इस सीजन में इन गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजियों ने दांव भी लगाया और अब इन्हें खेलने का मौका भी मिल रहा है. इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काबिल-ए-तारीफ रहा है.


इशांत शर्मा ने दिलाई दिल्ली को पहली जीत
दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2023 की पहली जीत इशांत शर्मा लेकर आए. लगातर पांच मैच गंवा चुकी दिल्ली ने कोलकाता के खिलाफ इशांत को प्लेइंग-11 में शामिल किया और इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटक लिए. वह इस मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए.


मुंबई के लिए संकटमोचक बने पीयूष चावला 
स्पिनर पीयूष चावला इस सीजन के 5 मुकाबलों में 7 विकेट चटका चुके हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट और सबसे बेहतर इकॉनोमी रेट से गेंदबाजी करने वाले बॉलर हैं. पीयूष का गेंदबाजी औसत 20.43 और इकोनॉमी रेट 7.15 है.


अमित मिश्रा लखनऊ के लिए बिखेर रहे जलवा
अमित मिश्रा इस IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की स्क्वाड का हिस्सा हैं. उन्होंने तीन मैचों में मौका मिला. यहां उन्होंने 7 की जबरदस्त इकोनॉमी रेट से विपक्षी बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. इस सीजन उनका बॉलिंग एवरेज भी 18.67 का है.


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli: IPL में एक नया कीर्तिमान रचने के करीब हैं विराट कोहली, महज इतने रन की है दरकार, कोई नहीं कर सका है ऐसा