Ishant Sharma Returns: IPL 2023 के अपने पांचों मैच हारने के बाद जब गुरुवार रात (20 अप्रैल) दिल्ली की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने उतरी तो टीम की प्लेइंग-11 में कई फेरबदल थे. इनमें सबसे बड़ा फेरबदल इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की वापसी थी. इस भारतीय वेटरन गेंदबाज ने इस मैच से पहले 2021 में आखिरी IPL मैच खेला था. तब उन्हें केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला था. इससे पहले IPL 2020 में भी इशांत एकमात्र IPL मैच ही खेल सके थे. इन दो सीजन में बेहद कम मौके पाने के बाद इशांत को IPL 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था. वह अनसोल्ड रहे थे.


इस IPL से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर दांव लगाया और 50 लाख की बेस प्राइस के साथ उन्हें अपनी स्क्वाड में शामिल किया. हालांकि यहां भी इशांत को शुरुआती पांच मैचों में कोई मौका नहीं मिला. जब दिल्ली बैक टू बैक मैच हारने लगी तो टीम मैनेजमेंट ने इस अनुभवी खिलाड़ी को गेंद थमाई और फिर इशांत ने वो कर दिखाया, जिसका दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में बेसब्री से इंतजार कर रही थी.


शुरुआती दो ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी
इशांत ने IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत दिला दी. यह उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि दिल्ली की टीम केकेआर को बेहद कम स्कोर पर रोक पाई. इशांत ने इस मैच में दिल्ली के लिए पहला ओवर फेंका और केवल पांच रन खर्च किए. उनके इस ओवर में बनाए गए दबाव का नतीजा यह हुआ कि मैच के दूसरे ओवर में KKR बल्लेबाज लिट्टन दास बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मुकेश कुमार को विकेट दे बैठे. इसके बाद इशांत ने अपने दूसरे ओवर में भी महज पांच रन खर्च किए. यहां फिर से KKR पर दबाव बना और चौथे ओवर में वेंकटेश अय्यर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे.


दो खतरनाक बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
कप्तान डेविड वॉर्नर ने इशांत से गेंदबाजी कराना जारी रखा और अपने तीसरे ही ओवर में इशांत ने केकेआर कप्तान नितीश राणा को पवेलियन भेज दिल्ली को ड्राइविंग सीट पर ला दिया. अपने आखिरी ओवर में भी इशांत ने सुनील नरेन को चलता किया. इस तरह इस दिग्गज भारतीय गेंदबाज ने 4 ओवर में महज 19 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए.






'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे इशांत
इशांत की गेंदबाजी के साथ-साथ अन्य दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर्स ने भी किफायती बॉलिंग की और नतीजा यह हुआ कि केकेआर की पूरी टीम महज 127 रन ही बना सकी, जिसे दिल्ली ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अपनी लाजवाब गेंदबाजी के चलते इशांत शर्मा 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों की IPL सैलरी से भी ज्यादा है LED स्टम्प्स की कीमत