DC vs RCB, Virat Kohli, Anushka Sharma, Delhi Capitals: अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 50वें मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उरती आरसीबी की ओर से 12 रन बनाते ही विराट के लीग में 7000 रन पूरे हो गए. वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. मैच से पहले विराट कोहली ने मैदान पर अपने बचपन के गुरु राजकुमार शर्मा से मुलाकात की थी. इस दौरान कोहली ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैच देखने के लिए अनुष्का शर्मा समेत विराट का परिवार भी आया था.


मेरे लिए खास पल


पहली पारी के बाद 7000 रन को लेकर विराट कोहली ने कहा, यह मेरी जर्नी में एक और मील का पत्थर है. यह एक अच्छा नंबर है, मैंने अभी इसे स्क्रीन पर देखा. अगर इससे टीम को मदद मिलती है तो मैं योगदान देकर खुश हूं. यह मेरे लिए खास पल है, मेरा परिवार यहां है, मेरे कोच यहां हैं, अनुष्का यहां हैं. मेरी पूरी यात्रा यहीं से शुरू हुई. इस मैदान पर चयनकर्ताओं की मुझ पर नजर थी और मुझे चुना गया. मुझे कृतज्ञता के सिवा कुछ नहीं लगता, भगवान ने मुझे ऐसी अद्भुत चीजों से नवाजा है, मैं केवल झुक सकता हूं. 


अनुष्का आती हैं तो अच्छा लगता


इस दौरान विराट ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफ की. आरसीबी के पूर्व कप्तान ने कहा, मैंने हमेशा पहले दिन से ही कहा है, अनुष्का का मेरे साथ दौरों पर होना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है. मेरे लिए परिवार का समय किसी और चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है. मैं अभी बाहर आता हूं और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाता हूं, क्रिकेट मेरे जीवन का हिस्सा है. जब अनुष्का स्टेडियम में मुझे देखने आती हैं तो बहुत अच्छा लगता है. मेरे भाई और बहन यहां हैं और उनका परिवार भी यहां है. यह अविश्वसनीय था. 


लोमरोर की तारीफ की


खेल को लेकर विराट कोहली ने कहा, 160 एक अच्छा स्कोर बनने जा रहा था, लोमरोर ने आकर खेल को बदल दिया, उसने खेल की गति को हमारी ओर स्थानांतरित कर दिया. मैं आखिरी तीन ओवरों को निशाना बना रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश और अनुज ने अच्छा काम किया. इस तरह खेलने वाले युवा खिलाड़ियों ने मुझे, फाफ और मैक्सी को काफी आत्मविश्वास दिया है. यह टीम के लिए अच्छा संकेत है, आज रात उनकी यह शानदार पारी थी.


ये भी पढ़ें:


DC vs RCB: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, IPL में 7000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने


Watch: विराट कोहली ने अपने बचपन के कोच के छुए पैर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो