IPL 2023: विराट कोहली या शुभमन गिल नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने एबी डी विलियर्स का जीता दिल?
एबी डी विलियर्स ने कहा कि इस खिलाड़ी ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे मुताबिक, इस खिलाड़ी ने विराट कोहली और शुभमन गिल से बेहतर बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.
AB de Villiers On Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2023 सीजन विराट कोहली और शुभमन गिल के लिए शानदार रहा. दोनों खिलाड़ियों ने सीजन में जमकर रन बनाए, लेकिन एबी डी विलियर्स को विराट कोहली या शुभमन गिल नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. हालांकि, यशस्वी जयसवाल के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. यशस्वी जयसवाल ने 14 मैचों में 48.08 की एवरेज और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए. साथ ही उन्होंने शतक के अलावा 5 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
यशस्वी जयसवाल से क्यों प्रभावित हैं एबी डी विलियर्स?
एबी डी विलियर्स ने कहा कि मेरे लिए यशस्वी जयसवाल मेरे लिए सीजन के सबसे शानदार खिलाड़ी रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे मुताबिक, यशस्वी जयसवाल ने विराट कोहली और शुभमन गिल से बेहतर बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. यशस्वी जयसवाल एक ऐसा खिलाड़ी हैं, जिसके पास क्रिकेट के सारे शॉट हैं. वह युवा खिलाड़ी है, लेकिन जिस तरह उसने बल्लेबाजी के दौरान परिपक्वता दिखाई, वह काबिलेतारीफ है. यशस्वी जयसवाल को देखकर मुझे हमेशा लगता है कि खेल उसके नियंत्रण में है.
राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही
हालांकि, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन अच्छा नहीं रहा. राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. वह लीग स्टेज के बाद प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही, लेकिन टीम के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. यशस्वी जयसवाल के अलावा जोस बटलर और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.
हालांकि यशस्वी जायसवाल को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. जायसवाल को टीम इंडिया में डब्लूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया में स्टैंड बाय ओपनर के तौर पर चुना गया है. जायसवाल को जल्द ही टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट के लिए भी चुना जा सकता है.