IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचने की जद्दोजहद में लगी CSK को लगा बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर!
आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उसे सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिली है. चेन्नई 8 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें पायदान पर है. इस बीच फ्रेंचाइजी के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.
आरसीबी के खिलाफ हुए थे चोटिल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. टॉस के दौरान कप्तान धोनी ने बताया था कि जडेजा फिट नहीं हैं. इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से हराया था. सीएसके मैनेजमेंट लगातार जडेजा की चोट पर नजर बनाए हुए है. रिपोर्ट के मुताबिक, वह अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा का जल्द ठीक होना काफी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में अब उन्हें आईपीएल 2022 के बाकी मैचों में आराम दिया जा सकता है.
FYI. Jadeja was injured against RCB not dropped. Get your facts cleared. Please stop creating these conspiracy theories. pic.twitter.com/VfTPxhSPed
— Yash Gosalia (@yash_gosalia) May 11, 2022
इस सीजन फीके रहे जडेजा
चेन्नई की टीम का प्लेऑफ में पहुंच पाना थोड़ा मुश्किल है. टीम को अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे, साथ ही उन्हें अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. वहीं बात की जाए जडेजा की तो इस सीजन वह फीके नजर आए. उन्होंने 10 मुकाबलों में 19.33 की औसत और 118.36 के स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं और 5 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 26 रन नाबाद है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें टीम की कमान सौंपी गई लेकिन 8 में से 6 हार के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें...