इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उसे सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिली है. चेन्नई 8 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें पायदान पर है. इस बीच फ्रेंचाइजी के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं. 


आरसीबी के खिलाफ हुए थे चोटिल


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. टॉस के दौरान कप्तान धोनी ने बताया था कि जडेजा फिट नहीं हैं. इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से हराया था. सीएसके मैनेजमेंट लगातार जडेजा की चोट पर नजर बनाए हुए है. रिपोर्ट के मुताबिक, वह अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा का जल्द ठीक होना काफी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में अब उन्हें आईपीएल 2022 के बाकी मैचों में आराम दिया जा सकता है. 






इस सीजन फीके रहे जडेजा


चेन्नई की टीम का प्लेऑफ में पहुंच पाना थोड़ा मुश्किल है. टीम को अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे, साथ ही उन्हें अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. वहीं बात की जाए जडेजा की तो इस सीजन वह फीके नजर आए. उन्होंने 10 मुकाबलों में 19.33 की औसत और 118.36 के स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं और 5 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 26 रन नाबाद है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें टीम की कमान सौंपी गई लेकिन 8 में से 6 हार के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.


ये भी पढ़ें...


IPL: एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी, पहले नंबर पर मौजूद बल्लेबाज़ ने जड़े हैं 17 सिक्स


IPL 2022 Closing Ceremony: 4 साल बाद होगा क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन, रणवीर सिंह समेत ये फिल्मी सितारें आएंगे नजर