टीम इंडिया में रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल, स्टार खिलाड़ी की ओर से हुआ बड़ा दावा
आईपीएल के 16वें सीजन में जायसवाल की बल्लेबाजी का लोहा हर किसी ने माना है. जायसवाल को टीम इंडिया में जगह मिलना तय है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया है. शानदार सीजन के बाद यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में लेने की मांग की जा रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 फॉर्मेट में जायसवाल को रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग का जिम्मा मिल सकता है. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस मांग का समर्थन किया है.
हरभजन का मानना है कि जब आप युवा टीम को ओर आगे बढ़ रहे हैं तो यशस्वी जायसवाल को मौका जरूर मिलना चाहिए. एक सवाल का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ''यशस्वी जायसवाल बहुत सारे खिलाड़ियों से बेहतर है. पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टी20 फॉर्मेट में युवा टीम बनाने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को मौका जरूर मिलना चाहिए.''
हरभजन सिंह ने कहा है कि टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में ही रहनी चाहिए. पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, ''शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का जिम्मा मिलना चाहिए. इसके साथ ही टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी जाए. इन खिलाड़ियों के अंदर खुद को साबित करने का माद्दा है.''
रिंकू सिंह ने भी ठोंका दावा
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली को बीसीसीआई ने खेलने का मौका नहीं दिया है. इस दौरान जो भी सीरीज खेली गई है उनमें टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में ही रही है. हालांकि अभी तक हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई ने टी20 फॉर्मेट का रेगुलर कप्तान घोषित नहीं किया है.
वहीं यशस्वी जायसवाल को भी टीम इंडिया में जगह मिलना तय माना जा रहा है. जायसवाल ने इस सीजन में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 625 रन बनाए और वह राजस्थान की ओर से टॉप स्कोरर रहे. रिंकू सिंह ने भी मिडिल ऑर्डर की पोजिशन के लिए दावा ठोंका है.