जानिए कौन हैं फ्रेजर मैकगर्क? डेब्यू में 5 छक्के मार दिल्ली को जिताया; 29 गेंद में शतक जड़ तोड़ा था डिविलियर्स का रिकॉर्ड
Jake Fraser-McGurk: फ्रेजर मैकगर्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने 5 छक्के लगाकर खूब सर्खियां बटोरीं. इससे पहले वह 29 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं.
![जानिए कौन हैं फ्रेजर मैकगर्क? डेब्यू में 5 छक्के मार दिल्ली को जिताया; 29 गेंद में शतक जड़ तोड़ा था डिविलियर्स का रिकॉर्ड Jake Fraser-McGurk profile who debut in IPL for Delhi Capitals and have broken ab de villiers record जानिए कौन हैं फ्रेजर मैकगर्क? डेब्यू में 5 छक्के मार दिल्ली को जिताया; 29 गेंद में शतक जड़ तोड़ा था डिविलियर्स का रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/13/4f7ee752b65a7f71139e85d7b86be9f11712975195787582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jake Fraser-McGurk Profile: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 की दूसरी जीत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दर्ज की. टूर्नामेंट के मैच नंबर 26 में दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से रौंदा. दिल्ली को जीत दिलाने में ऑस्ट्रेलियाई बैटर फ्रेजर मैकगर्क का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. यही नहीं, फ्रेजर 29 गेंदों में शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.
फ्रेजर मैकगर्क ने लिस्ट-ए मैच में 29 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया था. यह लिस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज़ शतक है. वहीं टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है. गेल ने आईपीएल में खेलते हुए 30 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. इसके बाद वनडे में सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 31 गेंदों में शतक जड़ा था.
अब फ्रेजर मैकगर्क अपने आईपीएल डेब्यू को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने तेज़ तर्रार अर्धशतक लगाया. ताबड़तोड़ पारियों के लिए मशहूर फ्रेजर ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 35 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. वह दिल्ली के लिए हाई स्कोरर रहे. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाले फ्रेजर मैकगर्क इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
ऐसा है फ्रेजर मैकगर्क का करियर
बता दें कि 22 वर्षीय फ्रेजर मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल चुके हैं. उन्होंने फरवरी, 2024 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए वनडे के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. हालांकि अब तक उन्होंने सिर्फ 2 वनडे ही खेले हैं, जिसमें 51 रन बना लिए हैं. उनका हाई स्कोर 41 रनों का रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा मैकगर्क अब तक 16 फर्स्ट क्लास, 21 लिस्ट ए और 38 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास की 30 पारियों में उन्होंने 550 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा लिस्ट-ए की 18 पारियों में 32.81 की औसत और 143.83 के स्ट्राइक रेट से 525 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया. वहीं टी20 की 36 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए फ्रेजर ने 135.13 के स्ट्राइक रेट से 700 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें...
LSG vs DC: डेब्यू मैच में छाए मैकगर्क, पहली बार घर पर हारी लखनऊ! दिल्ली ने 6 विकेट से चटाई धूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)