IPL 2024: शनिवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रन से हरा दिया है. दिल्ली की इस जीत में जेक फ्रेजर मैकगर्क का भी बहुत बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने केवल 27 गेंद में 84 रन की पारी खेलकर MI के गेंदबाजों का भूत बना दिया था. अब उन्होंने बताया है कि वो मैच से पहले पूरा दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का वीडियो देखते रहे थे. मगर जब असल में उनका सामना करने की बारी आई तो सब परिस्थितियां उससे उलट हो चुकी थीं. याद दिला दें कि मैकगर्क को अपनी 84 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है.


जेक फ्रेजर मैकगर्क ने कहा, "मैं बहुत घबराया हुआ था. मैं पूरा दिन जसप्रीत बुमराह के वीडियो देखता रहा था. लेकिन मैच में सब उलट-पुलट हो जाता है और आपको केवल गेंद पर ध्यान लगाना होता है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिलाफ अपने आपको परखने पर अच्छा महसूस होता है. आपको केवल उतार-चढ़ाव की परिस्थितियों के बीच झूलना होता है. ये सब पारियां मेरे और टीम के आत्मविश्वास के लिए अच्छी हैं. बाहर बैठकर आप नहीं समझ सकते कि मैदान में कम्पटीशन का लेवल क्या होता है. यहां कम्पटीशन बाकी लीग्स से बहुत ज्यादा है और इसका हिस्सा बनना एक बेहतरीन अनुभव है."


बुमराह के ओवर में जड़े थे 18 रन


जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2024 में अभी तक बहुत लाजवाब गेंदबाजी की है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की पारी में दूसरा ओवर फेंका था. इस ओवर की पहली ही गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क ने गगनचुंबी छक्का लगाकर फैंस और बुमराह को भी चौंका दिया था. वहीं दूसरी गेंद पर चौके से अंदाजा लगने लगा था जैसे मैकगर्क का इरादा बुमराह की खूब धुनाई करने का है. ओवर की आखिरी गेंद पर भी चौका बटोरते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने बुमराह के ओवर में 18 रन बटोरे थे. ये आईपीएल 2024 में बुमराह द्वारा फेंका गया सबसे महंगा ओवर रहा.


यह भी पढ़ें:


DC VS MI: दिल्ली के सामने मुंबई की बत्ती गुल, जानें क्या रहे हार के कारण