England Squad: इस साल जून में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस घरेलू सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 13 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में 13 अुनभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हुई है. दरअसल, पहले से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस घरेलू सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी होगी. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे.


हैरी ब्रूक्स और मैथ्यू पॉट्स को मिली जगह


इंग्लैंड ने अपनी इस 13 सदस्यीय स्क्वाड में बल्लेबाज हैरी ब्रूक्स को शामिल किया है. वहीं, पेस बॉलर मैथ्यू पॉट्स भी इस टीम का हिस्सा होंगे. दरअसल, दोनों खिलाड़ियों को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इग्लैंड के नए कप्तान बेन स्टोक्स के लिए बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ यह घरेलू सीरीज पहली सीरीज होगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 2 जून को लॉड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. फिलहाल, न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विनर है.


टी20 में शानदार रहा है हैरी ब्रूक्स का प्रदर्शन


हैरी ब्रूक्स ने इस साल टी20 अपना डेब्यू किया था. हैरी ब्रूक्स का टी20 में प्रदर्शन शानदार रहा है. वहीं, पेस बॉलर मैथ्यू पॉट्स ने भी काउंटी डिवीज़न टू के मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. मैथ्यू पॉट्स काउंटी डिवीज़न टू के 6 मैचों में अब तक 35 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा पेस बॉलर मैथ्यू पॉट्स काउंटी डिवीज़न टू के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं, ओली रॉबिंसन को टीम में जगह नहीं मिली है. वह पिछले काफी समय से चोटों से जूझ रहे हैं. इसके अलावा क्रिस वोक्स, साकिब महमूद, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, मैथ्यू फिशर और ओली स्टोन भी चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.


ये भी पढ़ें- 


Shoaib Akhtar: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा- इस बल्लेबाज को अपनी गति से कभी परेशान नहीं कर पाया


Watch: बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्रैंक का शिकार, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे लिए मजे