न्यूजीलैंड और मुंबई इंडियंस के बड़े ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. अपनी घातक गेंदबाजी के बदौलत उन्होंने मुंबई की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्त दिखाया.
ऐसा लगा मुंबई के लिए किया दोबारा डेब्यू
राजस्थान के खिलाफ मुंबई के इस अनुभवी ऑलराउंडर ने अपने शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैं मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर रहा हूं. जिमी नीशम ने इसी साल आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. पहले हाफ में डेब्यू करने वाले नीशम अपने पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने अपने दो ओवर में 26 रन खर्च किए थे. कोरोना के कारण पहले हाफ के खत्म होने के बाद दूसरे हाफ में मुंबई के लिए कल करो या मरो के मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ खेलने वाले नीशम ने अपने चार ओवर में महज 12 रन खर्ज किए और तीन विकेट अपने नाम किए, अपने इसी घातक गेंदबाजी के कारण राजस्थान की टीम 20 ओवर में महज 90 रन बना सकी.
नीशम ने कहा जब उनकी टीम को जीत की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने अपना योगदान दिया, जिससे वह बहुत खुश है.
कुल्टर नाइल ने भी शानदार गेंदबाजी
राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने भी शानदार गेंदबाजी की और राजस्थान के चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इसके लिए चार ओवर किए और सिर्फ 14 रन खर्च किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: