Jason Gillespie on Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी बनने पर अहम टिप्पणी की है. इस दिग्गज गेंदबाज ने मिचेल स्टार्क पर लगे 24.75 करोड़ के दांव को तो एकदम सही बताया है लेकिन पैट कमिंस को मिली 20.50 करोड़ की रकम को उन्होंने जरूरत से ज्यादा करार दिया है.
गिलेस्पी ने SEN रेडियो पर बातचीत करते हुए कहा, 'पैट निश्चित तौर पर एक लाजवाब गेंदबाज और कप्तान हैं. हम यह देख चुके हैं. बस मुझे यह नहीं लगता कि टी20 उनके लिए बेस्ट फॉर्मेट है. मुझे लगता है कि वह एक टेस्ट बॉलर हैं. वह एक अच्छे टी20 बॉलर भी हैं. गलतियां नहीं करते हैं. लेकिन उन्हें मिले यह दाम मेरे हिसाब से तो बहुत ज्यादा हैं.'
'मिचेल स्टार्क पर दांव सही'
मिचेल स्टार्क को मिले 24.75 करोड़ रुपए पर गिलेस्पी कहते हैं, 'मुझे लगता है कि उन्हें इस दाम में खरीदना बिल्कुल सही है. यह बहुत ज्यादा पैसा है. हम सभी यह बात मानते हैं. लेकिन आईपीएल एक बेहद पैसे वाली लीग है. मुझे मिचेल के लिए बहुत ज्यादा खुशी है. मुझे लगता है कि यह इस बात को हाईलाइट करता है कि टीमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों और स्विंग बॉलर्स की कितनी वैल्यू करती हैं.'
स्टार्क और कमिंस को मिली रिकॉर्ड तोड़ डील
IPL 2024 के लिए मंगलवार (19 दिसंबर) को हुए ऑक्शन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस रिकॉर्ड तोड़ दाम में बिके. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की रकम में खरीदा था. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ का दांव लगाया था. इस भारी भरकम कीमत के साथ यह दोनों खिलाड़ी अब IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें...