IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ जीत के हीरो ने तोड़ दिया कोड ऑफ कंडक्ट, चुकानी पड़ी भारी कीमत
RCB Vs KKR: आरसीबी को 21 रन से मात देने में जेसन रॉय ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन मैच के दौरान जेसन रॉय से भारी चूक हुई.
![IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ जीत के हीरो ने तोड़ दिया कोड ऑफ कंडक्ट, चुकानी पड़ी भारी कीमत Jason Roy fined 10 percent of match fees because he break code of conduct against RCB IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ जीत के हीरो ने तोड़ दिया कोड ऑफ कंडक्ट, चुकानी पड़ी भारी कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/948dd6b051899c43225d1991144065211682566478180127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 21 रन से मात देकर अपनी हार का सिलसिला तोड़ा. आरसीबी के खिलाफ मिली इस जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय रहे. हालांकि मैच के दौरान जेसन रॉय से भारी चूक हुई और उन्हें आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया गया. सजा के तौर पर जेसन रॉय की मैच फीस में 10 परसेंट की कटौती हुई है.
आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में जेसन रॉय पर फाइन लगने की जानकारी दी गई. इस प्रेस रिलीज में कहा गया, ''कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज जेसन रॉय पर मैच फीस का 10 फीसदी फाइन लगाया गया है. यह फाइन आईपीएल 2023 में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने की वजह से लगा है.
रिलीज में आगे कहा गया, ''जेसन रॉय को आर्टिकल 2.2 के तहल लेवल वन का दोषी पाया गया है. इस गलती के लिए मैच फीस का 10 फीसदी तक फाइन लगाया जाता है. मैच रेफरी का फैसला फाइनल है.''
केकेआर को चार मैच के बाद मिली जीत
हालांकि इससे पहले जेसन रॉय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई. जेसन रॉय ने 29 गेंद में 56 रन की बेहतरीन पारी खेली और इस पारी की बदौलत केकेआर ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में 179 रन ही बना पाई.
आरसीबी पर 21 रन से मिली जीत के साथ ही केकेआर ने लगातार चार मैचों में मिल रही हार का सिलसिला भी तोड़ दिया. केकेआर की यह आईपीएल 16 के 8वें मैच में तीसरी जीत थी. इस जीत के साथ ही केकेआर प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी कायम है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)