Jasprit Bumrah Record Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई के लिए गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया. इस विकेट के साथ ही उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. बुमराह टी20 फॉर्मेट में 250 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. उनसे पहले कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज यह कमाल नहीं कर पाया. टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है. 


बुमराह टीम इंडिया और मुंबई के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने अब तक खेले 206 टी20 मैचों में 250 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. बुमराह ने बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ-साथ खास बात यह है कि वे 250 टी20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. 





अगर भारतीय स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और अमित मिश्रा टी20 फॉर्मेट में 250 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. अश्विन ने 278 टी20 मैचों में 274 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि चहल ने 238 मुकाबलों में 271 विकेट हासिल किए हैं. टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है. ब्रावो ने 532 मैचों में 587 विकेट लिए हैं. ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.


यह भी पढ़ें : MI vs SRH: रोहित शर्मा ने मुंबई की हार के बावजूद अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड, इस मामले में पहुंचे टॉप पर


Video: जब साइमंड्स ने स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए शोएब अख्तर को फेंक दी थी बाउंसर, हर खिलाड़ी रह गया था दंग