Jasprit Bumrah: T20 में 250 विकेट लेने वाले पहले इंडियन पेसर बने जसप्रीत बुमराह, अश्विन समेत 4 भारतीय कर चुके हैं यह कारनामा
IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वाशिंगटन सुंदर को आउट करने के बाद जसप्रीत ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया. जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए.
Jasprit Bumrah 250 T20 Wicket: जसप्रीत बुमराह इस वक्त भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के इस तेज गेंदबाज ने इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में 5 विकेट अपने नाम किया था. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में वाशिंगटन सुंदर को आउट करने के बाद जसप्रीत ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. इससे पहले रवि अश्विन, युजवेन्द्र चहल, पीयूष चावला और अमित मिश्रा यह कारनामा कर चुके हैं.
250 टी20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर बने जसप्रीत बुमराह
रवि अश्विन के नाम टी20 क्रिकेट में 274 विकेट हैं. इसके अलावा युजवेन्द्र चहल ने 271, पीयूष चावला ने 270 और अमित मिश्रा ने 250 विकेट लिए हैं. वहीं, अगर भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के बाद इस फेहरिस्त में भुवनेश्वर कुमार का नाम है. भुवनेश्वर कुमार टी20 फॉर्मेट में अब तक 223 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इससे पहले मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 3 रन से हरा दिया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20 ओवर में 6 विकेट 193 रनों का स्कोर बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. इसके अलावा प्रियम गर्ग ने 42 और निकोलस पूरन ने 38 रनों की पारी खेली.
सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम
एक वक्त ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 200 रनों से अधिक का आंकड़ा पार कर जाएगी. लेकिन मुबंई इंडियंस (MI) के बॉलर रमनदीप सिंह ने 8 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों को आउट कर रन बनने की गति पर अंकुश लगाया. रमनदीप ने निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी और एडन मार्क्रम को आउट किया. वहीं, लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए कप्तान केन विलियमसन 8 रन बनाकर नॉट आउट रहे. कप्तान विलियमसन अंतिम ओवरों में बड़ा शॉट खेलने के लिए संघर्ष करते रहे. नतीजतन, आखिरी के 2 ओवरों में महज 1 बाउंड्री लगी. वहीं, 193 रनों के जवाब में मुबंई इंडियंस (MI) की टीम महज 190 रन बना सकी. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 3 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: 21 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में शामिल हुए उमरान मलिक, टॉप 5 में हैं ये गेंदबाज