Jasprit Bumrah Yorker To Rilee Rossouw: जसप्रीत बुमराह और सटीक यॉर्कर एक अलग ही लव स्टोरी है. बुमराह की यॉर्कर देखने में जितनी खूबसूरत लगती है, बल्लेबाज़ों के लिए उसे खेलना उतना ही मुश्किल होता है या यूं कहें कि लगभग नामुमकिन होता है. मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने ऐसी ही एक यॉर्कर आईपीएल 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स के रिली रोसो के सामने फेंकी. बुमराह की यॉर्कर के आगे रिली रोसो चारो खाने चित हो गए. 


बुमराह की इस सटीक यॉर्कर का वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह बाएं हाथ के रिली रोसो को ऐसी सटीक यॉर्कर फेंकते हैं, जिसका उनके पास काई जवाब नहीं होता है. बुमराह की गेंद से स्टंप पूरी तरह ज़मीन पर बिखर जाते हैं. इस सीज़न में इससे पहले भी बुमराह की इस तरह की यॉर्कर बल्लेबाज़ों के होश उड़ा चुकी है. 


गेंदबाज़ अक्सर आखिरी के ओवरों में यॉर्कर डालते हैं. लेकिन, बुमराह ने यह यॉर्कर पारी के दूसरे और अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर डाल दी. शायद रिली रोसो नई गेंद के साथ बुमराह से यॉर्कर की उम्मीद नहीं कर रहे होंगे. यहां देखें वीडियो...




मैच जीती मुंबई इंडियंस 


मुल्लांपुर के महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली.


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों में 61 रनों की सबसे बड़ा पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. जब आशुतोष बैटिंग कर रहे थे, तब ऐसा लग रहा था कि पंजाब मुकाबला जीत लेगी, लेकिन उनके विकेट के बाद पंजाब ने मुकाबला गंवा दिया. 


 


ये भी पढ़ें...


MI vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बावजूद हार्दिक पांड्या को झटका, इस कारण लगा लाखों का फाइन