जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेते ही बना देंगे 'महारिकॉर्ड', IPL में ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय गेंदबाज़
Jasprit Bumrah: आईपीएल 2024 में बुमराह 2 विकेट और लेते ही महारिकॉर्ड कायम कर देंगे. वह एक ऐसा रिकॉर्ड बना देंगे जो अब तक कोई भारतीय बॉलर नहीं बना सका.
Jasprit Bumrah IPL Record: जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला खेलते हुए 3 विकेट झटके थे. गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बुमराह ने रिद्दीमान साहा, साई सुदर्शन और डेविड मिलर को अपना शिकार बनाया था. मुंबई के पेसर ने इस दौरान 4 ओवर में सिर्फ 14 रन खर्चे थे. अब बुमराह आईपीएल के एक महारिकॉर्ड की तरफ बढ़ते हुए दिख रहे हैं, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 2 विकेट की दरकार है.
इंजरी के चलते बुमराह पिछले सीज़न यानी आईपीएल में नहीं खेल सके थे, नहीं तो 2023 में ही वह इस महारिकॉर्ड को अपने नाम कर लेते. लेकिन 2024 आईपीएल में वह पूरी तरह फिट हैं और एक मैच खेल भी चुके हैं. ऐसे में दूसरे मैच में उनका महारिकॉर्ड बनाना तय है. मुंबई अगला मैच बुधवार (27 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जो राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
अगर बुमराह हैदाराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में दो विकेट चटका लेते हैं, तो वह आईपीएल की एक फ्रेंचाइज़ी के लिए 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन जाएंगे. बता दें कि बुमराह अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा रहे हैं. वह 2013 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे और अब भी उसी का हिस्सा हैं.
वह अब तक अपने आईपीएल करियर में या यूं कहें कि मुंबई के लिए 121 मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 121 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 22.93 की औसत से 148 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट 5/10 का रहा है. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.36 की रही है.
आईपीएल के इतिहास में एक टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुंबई के पूर्व तेज़ गेंज़ गेंदबाज़ लासिथ मलिंगा के नाम दर्ज है. श्रीलंकाई पेसर ने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए खेला. उन्होंने करियर के 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने केकेआर के लिए 163 मुकाबलों में 164 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें...
Watch: रोहित-हार्दिक की होली ने बांधा समां, मुंबई के सभी खिलाड़ी रंग में हुए सराबोर