IPL 2024: बुमराह ने क्रिकेट के बाद डिजिटल दुनिया में किया डेब्यू, कॉन्टेंट क्रिएटर की भूमिका में आएंगे नजर
Jasprit Bumrah IPL 2024: जसप्रीत बुमराह फॉर्म में हैं और मुंबई इंडियंस के लिए घातक बॉलिंग कर रहे हैं. बुमराह ने क्रिकेट के साथ अब एक नया काम शुरू किया है.
Jasprit Bumrah IPL 2024: मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फॉर्म में हैं. वे आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल टॉप पर हैं. बुमराह ने 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. बुमराह ने आईपीएल के बीच एक नया काम शुरू किया है. उन्होंने अपना यूट्युब चैनल लॉन्च किया है. बुमराह नई भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी फैंस को दी है. बुमराह का कहना है कि वे ऐसा कॉन्टेंट दिखाएंगे जो आपने पहले नहीं देखा होगा.
दरअसल बुमराह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके जरिए उन्होंने बताया कि एक यूट्युब चैनल लॉन्च किया है. बुमराह ने एक्स पर लिखा, ''हेलो, यह बताना चाहता हूं कि अपना एक ऑफीशियल यूट्युब चैनल लॉन्च किया है. यहां वो कॉन्टेंट मिलेगा जो आपने पहले नहीं देखा होगा.'' बुमराह की इस एक्स पोस्ट को बहुत ही कम समय में करीब 8 हजार लोगों ने लाइक किया. वहीं कई फैंस ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की है.
बुमराह फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में अभी तक 8 मैच खेले हैं और 13 विकेट झटके हैं. इस सीजन की पर्पल कैप फिलहाल बुमराह के पास है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट झटके थे. बुमराह ने दिल्ली के खिलाफ भी 2 विकेट लिए थे.
बुमराह की टीम मुंबई इंडियंस का इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने 8 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 3 मैच जीते हैं. उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई ने पंजाब, बैंगलोर और दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज की थी. उसे पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से हरा दिया था. यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था.
यह भी पढ़ें : Krunal Pandya: क्रुणाल पांड्या के घर फिर से गूंजी किलकारी, वाइफ ने दूसरे बच्चे को दिया जन्म