इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है. कोविड 19 की वजह से आईपीएल इस साल इंडिया में नहीं खेला जा रहा है. टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह यूएई पहुंचे हुए हैं. जय शाह ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले शारजाह के मैदान का मुआयना किया और तैयारियों पर संतोष जाहिर किया.
शारजाह में आईपीएल के 12 मैचों की मेजबानी की जायेगी. इसके अलावा दुबई और अबुधाबी मैचों के आयोजन के दो स्थल हैं. शारजाह स्टेडियम में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा. कुछ दिन पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शारजाह मैदान पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया था और इंतजामों पर खुशी व्यक्त की थी.
मीडिया में सामने आई जानकारी के मुताबिक शाह के साथ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के उपाध्यक्ष वालिद बुखातिर, बुखातिर ग्रुप के प्रबंध निदेशक और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी खलाफ बुखातिर भी मौजूद थे.
मुंबई और चेन्नई में होगी टक्कर
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. पिछले साल आईपीएल फाइनल में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से मात देकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल अपने तय कार्यक्रम 29 मार्च से शुरू नहीं हो पाया. शुरुआत में इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक टाला गया था, लेकिन बाद में भारत में बिगड़ते हालात की वजह से आईपीएल को यूएई में आयोजित करने का फैसला किया गया.
IPL 2020: प्रैक्टिस में पांड्या ने जमकर लगाए बड़े शॉट्स, वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार