(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MI vs DC: खराब किस्मत चमकाने की कोशिश, दिल्ली ने तूफानी बल्लेबाज और एक धारदार गेंदबाज को दिया मौका
MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में केवल 1 मैच जीता है. अब अपनी खराब किस्मत को चमकाने के लिए टीम ने 2 नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है.
MI vs DC: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 नए खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला लिया है. उन्हें मुकाबला शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की कैप पहनाई गई और इसी के साथ स्पष्ट हो गया है कि कुमार कुशाग्र आगामी मुकाबले में दिल्ली के लिए डेब्यू कर रहे होंगे. हालांकि जाय रिचर्डसन भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना पहला मैच खेल रहे होंगे, लेकिन उनका आईपीएल डेब्यू साल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए हुआ था. विशेष रूप से कुमार कुशाग्र की बात करें तो वो एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं. हालांकि दिल्ली ने जाय रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, वहीं कुमार को सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है.
विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. कुशाग्र की काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने भी उनपर कई बड़ी बोलियां लगाई थीं. कुमार तब सुर्खियों में आए जब देवधर ट्रॉफी के हालिया संस्करण में उन्होंने 5 पारियों में 227 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी खूब सुर्खियां बटोरीं, जहां उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 37 गेंद में 67 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 355 रन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की थी.
दूसरी ओर जाय रिचर्डसन की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया के दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्हें आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए केवल 3 मैच खेलने का मौका मिला था, जिनमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे. मगर इस बार ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उनपर 5 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. रिचर्डसन अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 18 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 15 मैचों में 27 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: