IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर; यह ऑस्ट्रेलियाई बॉलर हुआ चोटिल, IPL तक फिट होने के कम हैं आसार
Jhye Richardson: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. IPL में वह मुंबई इंडियंस की स्क्वाड का हिस्सा हैं.
![IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर; यह ऑस्ट्रेलियाई बॉलर हुआ चोटिल, IPL तक फिट होने के कम हैं आसार Jhye Richardson Injury is Unlikely to play for Mumbai Indians in 2023 IPL IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर; यह ऑस्ट्रेलियाई बॉलर हुआ चोटिल, IPL तक फिट होने के कम हैं आसार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/dcbe38aa3e371a4fba52388f54c8414d1678088595319300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhye Richardson Injury: IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक बुरी खबर है. इस टीम के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) फिर से चोटिल हो गए हैं और IPL तक उनके चोट से उबरने के आसार कम नजर आ रहे हैं. जाय रिचर्डसन को मुंबई फ्रेंचाइजी ने दिसंबर 2022 में हुए ऑक्शन में 1.50 करोड़ में खरीदा था.
जाय रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं. बिग बैश लीग (BBL) के दौरान रिचर्डसन को यह इंजरी हुई थी. 4 जनवरी के बाद से ही वह इस चोट के चलते मैदान से बाहर थे. बीते शनिवार उन्होंने वापसी की लेकिन उन्हें फिर से मैदान छोड़ना पड़ा. चोट के चलते पूरे दो महीने मैदान से बाहर रहने के बाद बीते शनिवार को रिचर्डसन अपने क्रिकेट क्लब फर्मेंटल की ओर से खेल रहे थे. यहां वह 50 ओवरों के मैच में केवल चार ओवर ही फेंक पाए. उन्हें गेंदबाजी करने में असहजता महूसस हुई और फिर वह फौरन स्कैन के लिए पहुंच गए. इसके बाद मेडिकल जांच में एक बार फिर उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी सामने आई और उन्हें कुछ हफ्तों के लिए आराम करने की सलाह दी गई.
भारत दौरे से भी हो गए बाहर
जाय रिचर्डसन बिग बैश लीग में पर्थ स्कोर्चर्स का हिस्सा थे लेकिन वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण इस टीम के टाइटल जीतने वाली स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन सके. इसके बाद वह मार्श कप और शेफील्ड शील्ड जैसे ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाए. हालांकि इसके बावजूद उनकी रिकवरी को देखते हुए उन्हें भारत दौरे के लिए वनडे स्क्वाड में चुना गया था लेकिन अब उनकी जगह नाथन एलिस को ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में लिया गया है.
5 साल में केवल 38 इंटरनेशनल मैच खेले
जाय रिचर्डसन साल 2017 में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके थे लेकिन इसके बाद 2019 में शोल्डर इंजरी के कारण भी वह लंबे वक्त तक ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर रहे थे. 26 वर्षीय यह खिलाड़ी अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 36 मैच खेल पाया है. उनके नाम कुल 57 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)