Punjab Kings Captaincy Scenario: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में चौथी हार राजस्थान रॉयल्स के हाथों झेली. मुकाबले में हार के अलावा टीम की कप्तानी भी चर्चाओं में आ गई. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन चोटिल थे और उनकी गैरमौजूदगी में सैम कर्रन ने टीम की कमान संभाली थी. लेकिन आईपीएल से पहले ऐसा पता चला था जितेश शर्मा पंजाब के उपकप्तान हैं, तो फिर उन्होंने कप्तानी क्यों नहीं की? आइए जानते हैं पूरा माजरा.
आईपीएल की शुरुआत से पहले हुए कप्तानों के फोटोशूट में पंजाब के कप्तान शिखर धवन की जगह जितेश शर्मा दिखाई दिए थे, जिसके बाद से ऐसा माना जा रहा था कि वही टीम के उपकप्तान हैं. जितेश को शिखर की गैरमौजूदगी में फोटोशूट के लिए भेजा गया था. तो अब इस पूरे मामले पर पंजाब किंग्स के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने सफाई दी.
संजय बांगर ने कहा, “जितेश शर्मा को उपकप्तान नहीं बनाया गया था. ऐसा इसलिए लगा क्योंकि वह टूर्नामेंट की शुरुआत में कप्तान की मीटिंग का हिस्सा थे. सैम कर्रन को आने में देरी हो गई थी, जिसके चलते वह ट्रेनिंग करना चाहते थे. इसी वजह से सैम को सीज़न के उद्घाटन के लिए चेन्नई नहीं भेजा जा सका था.”
हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट ने इस बात को भी साफ किया कि कप्तानों के फोटोशूट में जितेश शर्मा को क्यों भेजा गया था. उन्होंने कहा, “जितेश को इसलिए भेजा गया था क्योंकि आईपीएल सदस्य का निर्देश था कि किसी एक खिलाड़ी को हिस्सा लेना चाहिए. लेकिन हमारे दिमाग यह बिल्कुल नहीं था कि वह उपकप्तान होंगे. हम पूरी तरह क्लियर थे कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी की स्थिति में सैम कर्रन ही कप्तानी करेंगे.
पंजाब ने गंवाया मुकाबला
पंजाब ने सीज़न की चौथा हार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ झेली. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 8 विकेट पर 147 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें...
PBKS vs RR: जीत नहीं सुपर ओवर के बारे में सोच रहे थे हेटमायर, फिर धोनी के अंदाज में किया फिनिश