टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? जितेश शर्मा का पत्ता कटना तय, अब ये हैं दावेदार
T20 World Cup 2024: जितेश शर्मा की आईपीएल 2024 में खराब फॉर्म उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर सकती है. जानिए कौन से विकेटकीपर बल्लेबाज वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी को मजबूती दे रहे हैं.
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 का समापन 26 मई को होगा, जिसके 5 दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो जाएगा. ऐसे में चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के सिलेक्शन के लिए खिलाड़ियों के आईपीएल में प्रदर्शन पर नजर बनाई हुई है. विशेष रूप से दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत की चोट के बाद कोई विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है. टी20 टीम में पिछली 3 सीरीज में जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में खुद को साबित करने का मौका मिलता आ रहा था, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनका टी20 वर्ल्ड कप की टीम से पत्ता कट सकता है. आईपीएल 2024 में जितेश शर्मा, पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. वो अभी तक 4 मैचों में केवल 58 रन बना पाए हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए दूसरे विकल्प तलाशने शुरू कर दिए होंगे.
विकेटकीपर बल्लेबाजी में कौन हैं दावेदार?
जितेश शर्मा की भारतीय टीम में जगह खतरे में पड़ने के बाद ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन को भी टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है. आईपीएल 2024 में पंत, सैमसन और राहुल क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. ऋषभ पंत की टीम चाहे अभी पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है, लेकिन वो अभी तक 5 मैचों में 30 से अधिक की औसत से 153 रन बना चुके हैं, जिनमें 2 पचासे भी शामिल हैं.
दूसरी ओर संजू सैमसन बहुत लाजवाब लय में नजर आ रहे हैं. सैमसन ने हाल ही में अपने आईपीएल करियर में 4,000 रन पूरे किए हैं और मौजूदा सीजन में 4 मैचों में 59.33 की शानदार औसत से 178 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से अभी तक 2 फिफ्टी भी आ चुकी हैं. केएल राहुल ने हाल ही में चोट से वापसी की है, और आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में ही 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि उसके बाद वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उनके बल्ले से मिडिल हो रही गेंद साबित कर रही हैं कि राहुल इस सीजन में अभी खूब रन बनाने वाले हैं. इन तीनों बल्लेबाजों की फॉर्म उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम में विकेटकीपर की जगह के लिए प्रबल दावेदार बना रही है.
यह भी पढ़ें: