(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: गुस्से से लाल जोंटी रोड्स बेकार फंसे, जानें क्यों अपनी ही टीम के फैन से करवा ली फजीहत
IPL 2024: आईपीएल में कई बड़े विवाद खड़े होते रहे हैं, लेकिन अब LSG के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स एक फैन से जा भिड़े, जिसके लिए उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अभी तक रोमांच से भरा रहा है, लेकिन अब इस रोमांच के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स गुस्से से तमतमाए नजर आए. फेमस लोगों के लिए सोशल मीडिया अच्छा भी होता है और बुरा भी. ऐसे में सोशल मीडिया पर जोंटी रोड्स पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक व्यक्ति को 'बेरोजगार' कहा है. इस मामले ने इस कदर विवाद खड़ा कर दिया था कि दिग्गज क्रिकेटर को माफी तक मांगनी पड़ी.
इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब एक फैन ने X पर लिखा कि उन्होंने एक साइन की हुई LSG जर्सी की मांग की थी, जिसके लिए उन्हें इंतज़ार करते-करते 10 दिन हो गए हैं. हालांकि उस फैन द्वारा किया गया ट्वीट अब डिलीट किया जा चुका है, लेकिन ये मुद्दा बड़ा विवाद तब बन गया जब जोंटी रोड्स ने इस फैन के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, "भाई, तुम्हारा कोई जीवन नहीं है क्या. समर्थन के लिए बहुत आभार, जिसकी हम सराहना करते हैं, लेकिन वाह, चलिए." जोंटी रोड्स द्वारा कही गई इस बात को लेकर काफी फैंस हताश होकर उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. काफी फैंस का कहना है कि जोंटी रोड्स को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए थी, कोई फैन ही ऐसी मांग कर सकता है. इस पूरे विवाद के चलते जोंटी रोड्स ने एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने सफाई दी और किसी फैन को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी.
Please tell me where I said you are jobless? Don’t tag me in your countdown, if you don’t want an honest response. I have spent time with acid attack survivors at Sheroes Hangout, here in Lucknow. These incredible young women have to wait between 5-7yrs before the perpetrators of… https://t.co/0ZiBbG00ui pic.twitter.com/HB1pTrG139
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) April 10, 2024
दूसरी ओर हताश फैन ने दिग्गज क्रिकेटर के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, "मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन जब आपने 'तुम्हारी कोई लाइफ नहीं है क्या' कहा तो मुझे और बाकी सब लोगों को भी बहुत ठेस पहुंची. मैं समझता हूं कि आपने बेकार मन से कुछ नहीं कहा और ना ही मैंने ऐसा किया. मैं आपको बहुत लंबे समय से फॉलो कर रहा हूं और आपका बहुत बड़ा फैन हूं. मैं भी माफी मांगता हूं."
यह भी पढ़ें:
मुंबई के खिलाफ अगर RCB को चाहिए जीत, तो प्लेइंग XI में करने होंगे 6 बदलाव