Jos Buttler & Riyan Parag Catch: IPL 2022 सीजन में कई आसान कैच छूटे. कई खिलाड़ियों ने बेहद अविश्वसनीय कैच पकड़ा. रविवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच इस सीजन का 63वां मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) को 24 रनों से हरा दिया. वहीं, इस मैच में जोस बटलर और रियान पराग ने ऐसा अविश्वसनीय कैच पकड़ा कि सब हैरान हो गए. यह कैच सोशल मीडिया पर भी चर्चा की विषय बना हुआ है. साथ ही इस कैच को इस सीजन का सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है. जोस बटलर और रियान पराग ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या का यह कैच पारी के 14वें ओवर में पकड़ा.


बटलर और पराग ने छक्के को कैच में किया तब्दील


दरअसल, इनिंग के 14वें ओवर में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा बैटिंग कर रहे थे. राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से रवि अश्विन यह ओवर डाल रहे थे. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के बीच अच्छी पार्टनरशिप चल रही थी. क्रुणाल पांड्या ने रवि अश्विन की बॉल पर आगे बढ़कर शॉट खेला. पहली नजर में लगा कि बॉल बाउंड्री पार चली जाएगी. लेकिन बाउंड्री पर खड़े जोस बटलर और रियान पराग ने हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. बटलर ने पहले बाउंड्री के पास गेंद को पकड़ा, फिर पास खड़े पराग की तरफ बॉल को उछाला. जिसके बाद पराग ने उस कैच को पकड़ लिया.






राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की


इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) को 24 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स (RR) ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए यशस्वी जयसवाल ने 41 और कप्तान संजू सैमसन ने 39 रनों की पारी खेली. वहीं, इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 9 बॉल पर 17 रन बनाए. 179 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 154 रन बना सकी. इस तरह राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 24 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय ने 2-2 विकेट लिए.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: जोस बटलर के सिर सजी हुई है ऑरेंज कैप, दावेदारी में ये खिलाड़ी भी नहीं हैं ज्यादा पीछे


IPL 2022: पर्पल कैप की रेस में फिर आगे हुए चहल, दावेदारों में मोहम्मद शमी भी हैं शामिल