IPL 2022 Qualifier 2: आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इस मैच में सभी की निगाह एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर टिकी होंगी. पिछले मैच में 89 रन पारी खेलने वाले बटलर से फैंस एक बार फिर से एक यादगार पारी की उम्मीद कर रहे होंगे. वहीं इस मैच में बटलर के पास इतिहास रचने का मौका है.
बटलर बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
बैंगलोर के खिलाफ अगर बटलर 82 रन बना देते हैं तो इस सीजन में अपने 800 रन पूरे कर लेंगे. ऐसे अगर वो ये कारनामा कर लेते हैं तो ऐसे तीसरे बल्लेबाज़ होंगे, जिन्होंने एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाए हो. विराट कोहली और डेविड वार्नर इस कारनामे को कर चुके हैं. कोहली ने आईपीएल के एक सीजन में 973 रन बनाए थे. जबकि डेविड वार्नर ने 848 रन बनाए थे.
राजस्थान के सामने बड़ी चुनौती
इस मैच में राजस्थान जीत हासिल करना चाहेगी. हालांकि टीम का बल्लेबाजी क्रम जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन पर बहुत अधिक निर्भर है, जिन्होंने अपने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ भी रन बनाए थे. सैमसन ने नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत की है, लेकिन वह अपने 30 और 40 की पारी को आरसीबी के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी में बदलने के लिए उत्सुक होंगे. दूसरी ओर, बटलर अपने अनुभव का इस्तेमाल मैच जिताने के लिए करेंगे.
राजस्थान टीम मैनेजेमेंट भी देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग से बल्लेबाजी में योगदान चाहता है, जो रन बनाने के दौरान संघर्ष करते नजर आए हैं. राजस्थान के गेंदबाजी लाइनअप में रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा गुजरात के खिलाफ उतने घातक साबित नहीं हुए थे और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे आरसीबी के खिलाफ कैसे वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें..
GT vs RR: शॉट पड़ते ही सिर पीटने लग गए थे मैकॉय, बाउंड्री पर बटलर ने बदल दी पूरी कहानी