(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: पंजाब के खिलाफ बटलर ने रचा इतिहास, कोहली-गेल और वॉर्नर के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
IPL15 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक 600 से ज्यादा रन बना दिए हैं.
Jos Buttler Records: आईपीएल 15 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक 600 से ज्यादा रन बना दिए हैं. इसके साथ उन्होंने विराट कोहली, क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं,
विराट कोहली और गेल के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बटलर ने इस सीजन में अपने 600 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे जल्दी 600 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. उन्होंने 11 पारियों में इस कारनामे को किया है. उनसे पहले ये कारनामा विराट कोहली, डेविड वार्नर, शॉन मार्श और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी भी कर चुके हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन की तेज पारी खेली थी.
अगर आईपीएल में बटलर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में 61.80 की औसत से 618 रन बनाए हैं. इस सीजन में उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं.
राजस्थान को मिली सीजन की सातवीं जीत
युजवेंद्र चहल (3/28) और यशस्वी जायसवाल (68) के शानदार प्रदर्शन की वजह से आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. पंजाब के 189 रनों के जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर 190 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में राजस्थान की सातवीं जीत है.
यह भी पढ़ें..
DC vs SRH: शेन वॉटसन ने वॉर्नर को 'SRH के पूर्व कप्तान' कहकर बुलाया, बदले में मिला यह मजेदार जवाब