Jos Buttler Fined 10 Percent of Match Fee for Breaching IPL Code of Conduct: राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश स्टार ओपनर जोस बटलर पर आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने गुरुवार की रात ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. 


केकेआर के खिलाफ जोस बटलर शून्य पर रन आउट हो गए थे. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के लिए अपने विकेट का त्याग कर दिया था. हालांकि, जायसवाल ने राजस्थान को अकेले दम पर आसानी से मैच जिता दिया. सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले जायसवाल ने नाबाद 98 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. 


हालांकि, बटलर इस तरह रन आउट होने से काफी निराश थे और पवेलियन जाते वक्त उन्होंने बाउंड्री रोप पर अपना बल्ला मारा था. इसी वजह से बीसीसीआई ने बटलर पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. 


आईपीएल ने देर रात जारी किया बयान


आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आधी रात को एक बयान में सूचित किया, "राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर पर ईडन गार्डन्स, कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच 56 के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है."


बयान में कहा गया है कि बटलर ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2'एफ के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है. आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. बता दें कि बटलर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. 


राजस्थान ने आसानी से जीता मैच


आईपीएल 2023 के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद 149 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 13.1 ओवर में ही बड़ी आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में नाबाद 98 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 13 चौके और 5 छक्के निकले. वहीं कप्तान संजू सैमसन 48 रन पर नाबाद लौटे.


यह भी पढ़ें-


ODI WC: 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुए एलान, शिमरन हेटमायर को नहीं मिली जगह