Jos Buttler Rajasthan Royals Qualifier 2 IPL 2022: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के बैट्समैन जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं. बटलर ने करीब 800 रन बना लिए हैं. उन्होंने सीजन के दूसरे क्वालीफायर में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
राजस्थान और बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मैच में बटलर ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इस तूफानी अर्धशतक की मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बटलर आईपीएल के पहले 7 ओवरों में सबसे ज्यादा बार हाफ सेंचुरी लगने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महज 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा दिया. इस तूफानी हाफ सेंचुरी की मदद से उन्होंने ड्वेन स्मिथ को पीछे छोड़ दिया. बटलर आईपीएल मैचों के पहले 7 ओवरों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 4 बार यह कमाल किया है. जबकि सहवाग ने भी 4 बार यह कारनामा किया है. जबकि स्मिथ ने 3 बार हाफ सेंचुरी लगाई है.
इस मामले में डेविड वॉर्नर पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 10 बार यह कमाल किया है. जबकि क्रिस गेल 5 अर्धशतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान और बैंगलोर के बीच हो रहे मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस पहले ही फाइनल में पहुंच गई है.
IPL के पहले 7 ओवर में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक जड़ने वाले बैट्समैन -
- 10 बार - डेविड वॉर्नर
- 5 बार - क्रिस गेल
- 4 बार - जोस बटलर*
- 4 बार - वीरेंद्र सहवाग
- 3 बार - ड्वेन स्मिथ
यह भी पढ़ें : Rajat Patidar Record: रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी से तोड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में विजय-साहा को छोड़ा पीछे
IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव