IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आयोजन की संभावना बेहद कम बची है. कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 13 के आयोजन के हालात बनते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारणा मौजूदा स्थिति में आईपीएल नहीं हो पा रहा और यह बुरी बात है.


आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण उसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले बटलर को उम्मीद है कि इस साल आईपीएल होगा.


बटलर ने कहा, "आईपीएल कब होगा इसके बारे में मैं उतना नहीं जानता जितना आप जानते हैं. इस समय सब कुछ अनिश्चित है, कोई नहीं जानता कि यह कब तक चलेगा. इसलिए इस समय यह फैसला लिया जा सकता कि यह कब होगा."


विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना कम


उन्होंने कहा, "जहां तक टूर्नामेंट के औदे की बात है तो यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है. आईपीएल में जो रेवेन्यू है वो बहुत बड़ा है. क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और इसलिए अगर यह नहीं होता है या आगे बढ़ाया जाता है तो बुरी बात होगी."


बटलर का मानना है कि अगर आईपीएल का आयोजन होता भी है तो उसमें बाध्यताओं के चलते विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना बेहद कम है. इससे पहले बटलर की टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए वह बिना विदेशी खिलाड़ियों के एक छोटा सीजन खेलने को तैयार हैं.


इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग को बंद दरवाजों में करवाने की मांग भी कर रहे हैं. हालांकि ज्यादातर क्रिकेटर्स का मानना है कि आईपीएल का आयोजन हालात सुधरने के बाद ही होना चाहिए.


IPL 2020: हरभजन सिंह की मांग- बंद दरवाजे में हो आईपीएल 13 का आयोजन