Sanju Samson On Jos Buttler: बुधवार को पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. इस मैच में संजू सैमसन की टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स (Rajatshan Royals) अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेलेगी. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच 8 मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. पंजाब किंग्स (PBK) के खिलाफ मैच में जोस बटलर चोटिल हो गए थे.


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे जोस बटलर


पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जोस बटलर शाहरूख खान का कैच पकड़ते समय चोटिल हो गए. जोस बटलर के अंगूठे में चोट लगी है. जोस बटलर के चोटिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने रवि अश्विन को ओपनर के तौर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा. हालांकि, रवि अश्विन के आउट होने के बाद जोस बटलर बल्लेबाजी करने आए थे. बहरहाल, इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि जोस बटलर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने कहा कि जोस बटलर फिट नहीं हैं. वह कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गए.


पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया


राजस्थान रॉयल्स (Rajatshan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेले गए मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 192 रन बना सकी. वहीं, इस जीत के बाद पंजाब किंग्स के 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हराया था.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: ध्रुव जुरेल के धमाकेदार IPL डेब्यू ने राजस्थान रॉयल्स को बनाया और मजबूत, जानें कौन है यह विस्फोटक बल्लेबाज