PBKS vs RR: आईपीएल के 15वें सीजन का 52वां मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 190 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. मैच में ऑरेंज कैच होल्डर जोस बटलर ने शानदार कैच लपका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट कह रहे हैं.


बटलर ने लपका शानदार कैच
पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन ने जब पारी के छठे ओवर की पहली गेंद (रविचंद्रन अश्विन की बॉल) पर शॉट खेलना चाहा तो 30 गज घेरे के पास खड़े जोस बटलर ने छलांग लगाई और एक हाथ से ही कैच लपक लिया. अश्विन की ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ गेंद को धवन मिडऑन के सिर के ऊपर से चिप करना चाहते थे. बटलर पीछे गए और उछलकर एक हाथ दाएं हाथ से यह मुश्किल कैच लपक लिया. धवन 16 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके जड़े.






 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: जॉनी बेयरस्टॉ, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.


ये भी पढ़ें...


LSG vs KKR: केएल राहुल हुए डायमंड डक पर आउट, गौतम गंभीर के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की


डायमंड डक और गोल्डन डक क्या है? KL Rahul के बिना गेंद खेले आउट होने पर लोग पूछ रहे ये सवाल