IPL 2022: RCB के लिए बुरी खबर, एक हफ्ते तक नहीं खेल पाएगा यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी 6 अप्रैल से सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन यह खिलाड़ी 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से एक्शन में दिखेगा.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अभी इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम से नहीं जुड़े हैं और उनके कम से कम एक हफ्ते तक उपलब्ध रहने की संभावना नहीं है. पाकिस्तान दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हेजलवुड अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे और चयन के लिये उपलब्ध होने से पहले उन्हें तीन दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा.
आईपीएल के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, जोश हेजलवुड अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे. वह अन्य खिलाड़ियों की तरह पाकिस्तान सीरीज के बाद अपनी फ्रेंचाइजी से सीधे नहीं जुड़े. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से कुछ दिन का विश्राम लिया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी छह अप्रैल से चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे. वहीं हेजलवुड के 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के लिये उपलब्ध रहने की संभावना है.
7.75 करोड़ में बिके थे हेजलवुड
आईपीएल के पिछले सीज़न तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे जोश हेजलवुड को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल के 12 मैचों में हेजलवुड के नाम 12 विकेट हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स