Ravindra Jadeja Story: IPL 2022 सीजन शुरू होने से पहले रविन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान बनाया गया. लेकिन जडेजा को कप्तान बनाने का फैसला फ्लॉप रहा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को शुरूआती 8 मैचों में 6 हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान बनाया गया. हालांकि, इसके रविन्द्र जडेजा को चोट लग गई और पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रविन्द्र जडेजा के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. आज नजर डालते हैं जडेजा के अब तक सफर पर.


मुश्किलों से भरा रहा जडेजा का बचपन


रविन्द्र जडेजा की जिंदगी आसान नहीं रही है. जडेजा के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी. इस ऑलराउंडर के पिता जामनगर में सिक्योरिटी गार्ड थे, जबकि मां नर्स का काम करती थी. ऐसा कहा जाता है कि जडेजा की मां उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहती थी, लेकिन पिता की ख्वाहिश थी कि बेटा आर्मी में जाएं. दरअसल, जडेजा का बचपन मुश्किलों से भरा रहा. लेकिन अब वह करोड़ों के मालिक हैं. उनके पास कुल संपत्ति 97 करोड़ है. जबकि आय 16 करोड़ रूपए है. इसके अलावा जडेजा के पास कई लग्जरी कारें हैं.


साल 2008 में पहली बार IPL में खेलना का मिला मौका


रविन्द्र जडेजा को घुड़सवारी का शौक है. वह अक्सर जामनगर में खाली वक्त में अपने फार्म हाउस पर घुड़सवारी करते नजर आते हैं. रविन्द्र जडेजा को साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2106 में उन्होंने शादी की. फिलहाल, उनकी वाइफ बीजेपी की सदस्य हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले जडेजा की वाइफ बीजेपी में शामिल हो गई थी. बहरहाल, रविन्द्र जडेजा चोट के कारण इस सीजन आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.


ये भी पढ़ें-


IPL पर फिर छाए मैच फिक्सिंग के बादल, CBI ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार


KKR vs SRH: श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, कोलकाता में इस दिग्गज को मिला मौका, ऐसी है हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन