एक्सप्लोरर
Advertisement
जेपी डुमिनी की IPL-XI में धोनी-रैना को जगह नहीं, टीम में शामिल किए सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी
जेपी डुमिनी आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए मैदान में उतर चुके हैं. डुमिनी ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ियों को जगह दी है.
कोरोनावायरस के कारण अभी तक भी किसी तरह की क्रिकेट गतिविधि शुरू नहीं हो पाई है. सबको मैदान पर होने वाले एक्शन का फिर से शुरू होने का इंतजार है. इसी तरह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के भविष्य पर भी कोई फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि वर्तमान क्रिकेटरों के साथ ही पूर्व क्रिकेटर मिलकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से व्यस्त हैं. इनमें से ही एक काम है पसंदीदा टीम चुनने का. इसी तरह पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने भी अपनी पसंदीदा आईपीएल इलेवन चुनी, लेकिन इसमें कुछ बड़े नाम शामिल नहीं किए.
आईपीएल में मुंबई और दिल्ली जैसी टीमों के लिए खेल चुके डुमिनी ने अपनी इस टीम में आईपीएल के दो सबसे बड़े नाम, एमएस धोनी और सुरेश रैना, को अपनी पसंदीदा आईपीएल इलेवन में शामिल नहीं किया है. डुमिनी ने द सुपर ओवर पॉडकास्ट में बात करते हुए अपनी फेवरिट आईपीएल इलेवन बताई.
रोहित नहीं, कोहली हैं कप्तान
डुमिनी ने टीम के ओपनर के तौर पर आईपीएल इतिहास के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल को शामिल किया है. वहीं गेल के जोड़ीदार के तौर पर चौंकाने वाला नाम सामने आया. डुमिनी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर और आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रहे एडम गिलक्रिस्ट को ओपनर बनाया है. गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में सिर्फ पहले 3 सीजन तक ही खेला.
डुमिनी की इस टीम में तीसरे नंबर पर लीग के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को जगह मिली है, लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया है. डुमिनी लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को चौथे नंबर पर उतारा है. हैरानी की बात ये है कि डुमिनी ने कोहली को ही टीम का कप्तान बनाया है.
कोई भारतीय गेंदबाज नहीं
वहीं बेंगलोर के लिए खेलने वाले दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पांचवे नंबर पर उतारा है. डुमिनी की बनाई इस टीम में एक भी भारतीय गेंदबाज को शामिल नहीं किया है. उन्होंने ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा को टीम का तेज गेंदबाज बनाया है, जबकि इमरान ताहिर और मुथैया मुरलीधरन को बतौर स्पिनर जगह दी है.
जेपी डुमिनी की IPL-XI
क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कीरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ब्रेट ली, इमरान ताहिर, मुथैया मुरलीधरन और लसिथ मलिंगा.
ये भी पढ़ें
टी-20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आयोजन को जोखिम भरा बताया
सुरेश रैना ने जडेजा और ब्रावो को क्वारंटीन पार्टनर चुनने के पीछे बताई ये दिलचस्प वजह
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion