RCB vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने ईडन गार्डन्स पहुंची जूही चावला, देखें वीडियो
Juhi Chawla: ईडेन्स गार्डेन ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच को देखने बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला स्टेडियम पहुंची हैं.
Juhi Chawla At RCB vs KKR: ईडेन्स गार्डेन ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला जारी है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, इस मैच को देखने बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) स्टेडियम पहुंची हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जूही चावला नजर आ रही हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने शेयर किया जूही चावला का वीडियो
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जूही चावला का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि यू आर द बेस्ट... बहरहाल, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तकरीबन 30 मिनट पहले ट्वीट कर वीडियो शेयर किया है. ट्विटर पर तकरीबन 30 मिनट में 13 हजार लोग वीडियो देख चुके हैं.
Yes, you are the 𝐁𝐄𝐒𝐓 💜#KKRvRCB | #AmiKKR | @iam_juhi pic.twitter.com/RvazVTy5vQ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2023
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
वहीं, इस मैच में दोनों टीमें बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में सुयश शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर) को शामिल किया गया है. इस तरह सुयश शर्मा का यह आईपीएल डेब्यू मैच होगा. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज टॉपली चोटिल हो गए थे. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉपली की जगह डेविड विली को टीम में शामिल किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन-
मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज
क्या आज सीजन की पहली जीत दर्ज कर पाएगी केकेआर?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 सीजन की शुरूआत जीत के साथ की. फॉफ डुप्लेसी की टीम ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में हराया था. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2023 में पहली जीत का इंतजार है. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने हराया था.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: RCB ने KKR के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन