IPL 2020: जस्टिन लैंगर चाहते हैं आईपीएल खेलें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स, लेकिन अभी साफ नहीं है स्थिति
IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल पर पहले से ही खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी अपने खिलाड़ियों को इस वक्त कहीं भेजना नहीं चाहता है.
IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर सवालिया निशान बना हुआ है. जिस तरह से गंभीर हालात पूरी दुनिया में बने हुए हैं उससे आईपीएल का आयोजन होने पर भी विदेशी खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना कम है. ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर हालांकि चाहते हैं कि इस साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के मद्देनज़र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लें. लेकिन लैंगर ने यह भी कहा है कि हालात को देखते हुए कुछ नहीं कहा जा सकता.
लैंगर ने कहा, ''बिल्कुल पहले हम चाहते थे कि वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. लेकिन अब तो स्थिति पूरी तरह से बदल गई है. अब यह सिर्फ किसी व्यक्ति की बात नहीं रही है, बल्कि अब यह सभी देशों का मामला बन चुका है. गंभीर हालात को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया में यात्राओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.''
लैंगर ने उम्मीद जताई है कि हालात बदलने पर उनके खिलाड़ी आईपीएल में खेलने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ''अगर स्थिति में जल्दी सुधार होता है तो हम जरूर चाहेंगे कि हमारे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में हिस्सा लें. लेकिन फिलहाल के लिए तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता.''
इसके साथ ही लैंगर ने कहा है कि अगर उन्हें इंग्लिश क्रिकेट, इंडियन क्रिकेट को मदद करने का मौका मिलता है तो वह जरूर ऐसा करना चाहेंगे. लैंगर से जब पूछा गया कि क्या इस स्थिति में कुछ बेहतर है तो उन्होंने कहा, ''मैं खिलाड़ियों को सलाह दे रहा हूं कि रिफ्रेश होने के लिए एक ब्रेक लें. ब्रेक से मानसिक और शारीरिक दोनों फायदे होंगे. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से हम थक गए थे.''
आईपीएल के होने की संभावना कम
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को 29 मार्च की जगह 15 अप्रैल तक टाल दिया था. लेकिन अब पूरे भारत में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जा चुका है. ऐसे में आईपीएल के होने की संभावना बेहद कम हो गई है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने के हक में नहीं है.
IPL 2020: BCCI ने किया साफ- आईपीएल 13 के आयोजन पर है यह स्थिति