Kane Williamson SunRrisers Hyderabad IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड वापस लौट गए हैं. उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इसी वजह से उन्हें आईपीएल 2022 के बीच में ही लौटना पड़ा. हैदराबाद ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की. हैदराबाद ने मंगलवार को मुंबई पर रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत के बाद विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गए.
वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी विलियमसन की टीम हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बहुत कम है. लेकिन टीम ने मुंबई पर अच्छी जीत हासिल की. इस जीत की खुशी के साथ-साथ कप्तान विलियमसन को उनके घर से भी खुशी मिली. उनकी पत्नी सारा रहीम बच्चे को जन्म देने वाली हैं. लिहाजा उन्हें आईपीएल 2022 के बीच में ही न्यूजीलैंड लौटना पड़ा. विलियमसन के जाने की खबर हैदराबाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की.
हैदराबाद की टीम विलियमसन के बाद टीम की कमान किसे सौंपेगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली. मुंबई के खिलाफ मिली जीत में हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाए. राहुल ने 76 रन बनाए. जबकि प्रियम गर्ग ने 42 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. विकेटकीपर बैट्समैन निकोलस पूरन ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: दो कप्तान होने के बावजूद प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी चेन्नई सुपर किंग्स, जानें इस सीजन में क्यों हो गई फेल
IPL 2022: जानिए कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है SRH? मुंबई के खिलाफ जीत से बढ़ी उम्मीदें