SRH vs RCB: लगातार चार मैच गंवाने के बाद क्या बोले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान विलियमसन?
IPL में रविवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
![SRH vs RCB: लगातार चार मैच गंवाने के बाद क्या बोले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान विलियमसन? Kane Williamson Reaction on SRH defeat against RCB IPL 2022 SRH vs RCB SRH vs RCB: लगातार चार मैच गंवाने के बाद क्या बोले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान विलियमसन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/cfe9060fdded074a2728a042739bd03b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kane Williamson on SRH Defeat: IPL में रविवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. SRH को RCB ने 67 रन के विशाल अंतर से मात दी. यह SRH की लगातार चौथी हार थी. इस हार के बाद SRH के कप्तान केन विलियमसन कुछ हताश दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि अगले मैच के लिए हमारे पास काफी वक्त है, इस वक्त में हमें अपनी कमियों को दूर करना होगा.
विलियमसन ने कहा, 'फिलहाल हमारे लिए जरूरी है कि हम शांत रहें. हमें सुधार की जरूरत है लेकिन ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं. आज के मैच में हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली. उन्होंने (RCB) इस पिच पर एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. पिच पर गेंद रूक भी रही थी और टर्न भी हो रही थी. हमें कुछ साझेदारियां बनाने की जरूरत थी और मैच को दूर तक लेकर जाना था लेकिन हम ऐसा कर पाने में सफल नहीं रहे. इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.'
विलियमसन कहते हैं, 'हमारे पास अगले मैच के लिए काफी वक्त है. इसलिए यह जरूरी है कि हम अपना पुनर्मूल्यांकन करें और यह स्पष्ट करें कि हम अपने अगले मैच को किस तरह टारगेट करेंगे.'
इस मैच में नटराजन और यान्सिन नहीं थे. दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं है. इनकी फिटनेस पर विलियमसन ने कहा, 'मुझे लगता है कि वे दोनों बड़ी तेजी से रिकवर हो रहे हैं. जल्द ही हम उन्हें प्लेइंग इलेवन में देखेंगे.'
सनराइजर्स की चौथी हार
सनराइजर्स को इस सीजन की शुरुआत में लगातार दो हार झेलना पड़ी थी. इसके बाद टीम ने वापसी की और एक के बाद एक लगातार 5 मैच जीते. जबरदस्त लय में नजर आ रही यह टीम इसके बाद अचानक लय से भटकी और पिछले 4 मैचों में इसे लगातार हार झेलना पड़ी. रविवार दोपहर को हुए RCB के खिलाफ मुकाबले में तो टीम को 67 रन हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें..
Kevin Pietersen Tweet: युवराज और पीटरसन भिड़े, फेवरेट फुटबॉल टीमों को लेकर ऐसे चली ट्विटर पर जंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)