Kane Williamson on SRH Defeat: IPL में बीती रात हुए मुकाबले में एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने SRH को 54 रन से करारी शिकस्त दी. सनराइजर्स की यह लगातार पांचवीं हार थी. इस सीजन में वह अब तक सात मैच गंवा चुकी है. इस हार के बाद सनराइजर्स के प्लेऑफ में पहुंचने की राहें भी मुश्किल हो गई हैं. ऐसे में हार के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन थोड़े हताश नजर आए. उन्होंने कहा कि उनकी टीम पिछले कुछ मैचों से लय हासिल करने के लिए काफी संघर्ष कर रही है.


मैच के बाद विलियमसन बोले, 'KKR के लिए रसेल ने आखिरी में अच्छे रन जुटाए. उन्होंने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम बल्लेबाजी में प्लेटफॉर्म सेट नहीं कर पाए, न ही हम कुछ अच्छी साझेदारियां कर पाए. KKR ने काफी मजबूत प्रदर्शन किया.'


लगातार पांचवीं हार पर विलियमसन ने कहा, 'हमारी टीम पिछले कुछ मैचों से लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. हमें बचे हुए मैचों में इसे हासिल करना होगा.' सनराइजर्स की बल्लेबाजी पर विलियमसन कहते हैं, 'हम एक अच्छी शुरुआत चाहते थे और अभिषेक गेंद को अच्छे से हिट कर रहे थे. शुरुआत में प्लेटफॉर्म सेट होने के कुछ संकेत मिले थे लेकिन ऐसा हो न सका.'


सनराइजर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की राह हुई मुश्किल
KKR से हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. टीम फिलहाल 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के बाद प्वॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. सनराइजर्स को अब अपने बाकी बचे दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे. इसके साथ ही उसे अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: पंजाब से हारने के बाद RCB का प्लेऑफ में पहुंचना क्यों हो गया है मुश्किल?


IPL 2022: इस सीजन छक्के जमाने में सबसे आगे चल रहे है बटलर, टॉप-5 में शामिल हैं चार विदेशी खिलाड़ी