IPL 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे केन विलियमसन, KKR ने वेस्टइंडीज के धांसू प्लेयर पर खेला बड़ा दांव
IPL Auction 2025: न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी मेगा नीलामी के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं. उन्हीं के एक हमवतन खिलाड़ी को भी कोई खरीददार नहीं मिला है.
Kane Williamson Unsold IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन की शुरुआत केन विलियमसन के नाम से हुई. न्यूजीलैंड का यह दिग्गज बल्लेबाज नीलामी के पहले राउंड में अनसोल्ड रहा है. उनके बाद विलियमसन के ही हमवतन और दुनिया में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन फिलिप्स भी अनसोल्ड रहे. मगर वेस्टइंडीज के धांसू प्लेयर रोवमैन पावेल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
न्यूजीलैंड के कप्तान रह चुके केन विलियमसन पिछले 2 सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे, लेकिन चोट और बीमार रहने के कारण ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे. विलियमसन का बेस प्राइस मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये रहा, लेकिन किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई. दूसरी ओर विलियमसन के हमवतन ग्लेन फिलिप्स 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये रहा, लेकिन उन्हें भी कोई खरीददार नहीं मिला है.
रोवमैन पावेल पर KKR का बड़ा दांव
वेस्टइंडीज की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान रोवमैन पावेल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस, 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. पावेल पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले, जहां उन्होंने 9 मैचों में 103 रन बनाए थे. पावेल के पास इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी का खूब सारा अनुभव है और वो IPL 2025 में KKR की कप्तानी के दावेदार भी बन सकते हैं. पावेल अपने आईपीएल करियर में पहले भी KKR (2017-2019) के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 26 मैचों में 360 रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में ज्यादा गेंदबाजी करते नहीं देखा गया है.
जहां तक केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स की बात है, उन्हें पहले राउंड में कोई खरीददार नहीं मिला है. ऐसा नहीं है कि वो अब बिक नहीं सकते. पहला राउंड समाप्त होने के बाद नीलामी में उनका नाम दोबारा बोला जाएगा. उस समय बजट अनुसार कोई टीम उन्हें खरीदना चाहती है तो विलियमसन और फिलिप्स को अपने साथ जोड़ सकती है.
यह भी पढ़ें:
WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया को धराशायी कर टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, जानें WTC फाइनल का नया समीकरण