(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL की तैयारी के लिए राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी कर्नाटक की तिकड़ी, कुछ ऐसे हुआ वेलकम
IPL 2022 की तैयारी के लिए अलग-अलग फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी अलग-अलग होटल में एकजुट हो रहे हैं. मंगलवार को कर्नाटक के तीन खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स से जुड़े. इनका रॉयल अंदाज में वेलकम हुआ.
पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी अलग-अलग होटल में एकजुट हो रहे हैं. IPL 2022 की तैयारी के लिए ये खिलाड़ी इकट्ठे हो रहे हैं. कुछ खिलाड़ी रणजी मुकाबलों से लौट रहे हैं तो कुछ भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज खत्म होने पर अपनी टीम से जुड़ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स जैसी कुछ टीमों ने मैदान पर अभ्यास भी शुरू कर दिया है, वहीं कुछ टीमें अभी खिलाड़ियों के क्वारंटीन पीरियड खत्म होने का इंतजार कर रही हैं. ज्यादातर खिलाड़ी टीम से जुड़ने के बाद 2 से 3 दिन होटल में क्वारंटीन हो रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स में भी अभी खिलाड़ियों का जुड़ना जारी है. मंगलवार को टीम से तीन खिलाड़ी जुड़े. ये तीनों खिलाड़ी कर्नाटक से हैं और अपने राज्य की टीम से रणजी मैच खेलकर लौटे हैं.
करुण नायर, देवदत्त पड्डीकल और प्रसिद्ध कृष्णा ने मंगलवार को मुंबई में टीम की होटल में एंट्री ली. तीनों खिलाड़ियों का स्वागत फ्रेंचाइजी ने रॉयल अंदाज में किया. कर्नाटक की इस तिकड़ को साफा पहनाकर वेलकम किया गया. राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों के स्वागत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पड्डीकल और प्रसिद्ध कृष्णा अकेले होटल में एंट्री लेते हैं. वहीं करुण नायर अपनी पत्नी और 6 माह के बच्चे के साथ मुंबई आए हैं. गौरतलब है कि करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. मेगा ऑक्शन में रॉयल्स ने इन्हें 1.4 करोड़ और 10 करोड़ में खरीदा है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से राजस्थान में आए हैं. इन पर फ्रेंचाइजी ने 7.75 करोड़ खर्च किए हैं.
यह भी पढ़ें..
ढाई साल के खराब प्रदर्शन का असर, टेस्ट में 50 से नीचे आया कोहली का रन औसत