RR Vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी चर्चा का विषय बन हुए हैं. आखिरी ओवर में एक रन देकर दो विकेट हासिल करने वाले कार्तिक त्यागी ने राजस्थान को नामुमकिन सी नज़र आ रही जीत दिलाई. कार्तिक त्यागी की गेंदबाजी की जसप्रीत बुमराह ने जमकर तारीफ की है. इसके अलावा पराग ने उनके स्पैल को गेम चेंजर करार दिया.


जसप्रीत बुमराह ने कहा, ''कार्तिक त्यागी ने क्या शानदार ओवर डाला. प्रेशर में ठंडे दिमाग के साथ उसने अपना काम किया. यह बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना था.''



रियान पराग ने त्यागी के स्पैल को सर्वश्रेष्ठ करार दिया. उन्होंने कहा, ''मैंने अपने क्रिकेट करियर में जितने भी अच्छे स्पैल देखे उनमें यह नंबर एक है. उम्मीद है कि कार्तिक आगे भी ऐसा प्रदर्शन करके हमारे लिये मैच जीतेगा.''


पंजाब की टीम को मंगलवार की रात को खेले गये मैच में अंतिम ओवर में केवल चार रन की दरकार थी. लेकिन रॉयल्स के तेज गेंदबाज त्यागी ने इस ओवर में निकोलस पूरण और दीपक हुड्डा को आउट किया और केवल एक रन दिया जिससे उनकी टीम ने दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की.


प्लेऑफ की रेस में बना हुआ है राजस्थान


पराग ने कहा कि उन्होंने तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से मैच 20वें ओवर तक खींचने के लिये कहा था. उन्होंने कहा, ''मैच की पहली पारी के बाद हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन फिर हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा और मैच हमारे हाथ से खिसक गया.''


पराग ने कहा कि मुस्ताफिजुर ने हमारे लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की और इसी वजह से कार्तिक त्यागी के लिए भी मौका बना.  मुस्ताफिजुर ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन खर्च किए और मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए. 


बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत के साथ ही खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. राजस्थान रॉयल्स अब तक आठ में से चार मुकाबले जीतने में कामयाब रहा है. 


Rohit Sharma को लेकर मुंबई इंडियंस ने बनाया खास प्लान, टीम इंडिया को मिलेगी प्राथमिकता