RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन
काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की CEO हैं. वह SRH के लगभग हर मैच में नजर आती रही हैं.
![RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन Kaviya Maran Reaction in RR vs SRH IPL 2022 match Fan Waves Poster of SRH CEO RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/82e72586bb985f68fc1df30f9fa6365b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL में मंगलवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने थे. इस मुकाबले को देखने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन भी स्टेडियम में मौजूद थीं. मैच में वह कई बार अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते नजर आईं. पूरे वक्त मैच में वह छाई रहीं. मैच में विकेट गिरने से लेकर चौके-छक्के पड़ने पर काव्या मारन जो रिएक्शन दे रहीं थीं, वह सब कैमरे में कैद हो रहे थे. कुछ-कुछ देर में कैमरा उन पर ठहरे जा रहा था.
अपने लुक्स के लिए फैमस काव्या मारन हमेशा से IPL मैचों के दौरान सुर्खियां बटोरती रहीं हैं. फरवरी में हुए IPL मेगा ऑक्शन में भी कैमरा पूरे वक्त उन्हीं पर ठहरा हुआ था. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है. मंगलवार को हुए मैच में काव्या के फैंस उनके नाम के पोस्टर लहराते हुए भी नजर आए.
राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए काव्या मारन ऑरेंज कलर की टी-शर्ट में नजर आई. सनराइजर्स की जर्सी का रंग भी ऑरेंज ही है. मैच के दौरान जब राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर आउट हुए तो काव्या इस विकेट पर झूमती हुई भी नजर आईं.
The biggest reason for many to watch today's match! #KaviyaMaran 😍😍
— Nirmal K 🇮🇳 (@nirmal_indian) March 29, 2022
.#SRHvsRR #IPL2022 pic.twitter.com/eW28n1p5Jv
सनराइजर्स को करना पड़ा हार का सामना
इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती ओवरों में बेहद सावधानी के साथ बल्लेबाजी की. टीम की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में खूब सारे अतिरिक्त रनों की बदौलत 58 रन बटोरे. जोस बटलर (35) और यशस्वी जायसवाल (20) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. बाद में संजू सैमसन (55), पड्डीकल (41) और हेटमायर (32) की पारियों की बदौलत राजस्थान ने निर्धारित ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 210 रन टांग दिए. जवाब में सनराइजर्स की टीम ने एक समय महज 37 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. यह टीम जैसे-तैसे 149 रन बना पाई. राजस्थान ने यह मैच 61 रन से जीता.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)